आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अब एक महीने से भी कम दूर रह गया है. ऐसे में अब टीमें जहां एक ओर यूएई के लिए रवाना हो रही हैं, वहीं ये भी साफ होने लगा है कि कौन कौन से खिलाड़ी इस सीजन में खेलने वाले हैं और कौन से नहीं. इस बीच आईपीएल की पहली चैंपियन रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. पता चला है कि राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबजा जोस बटलर ने आईपीएल के बाकी मैचों के लिए मना कर दिया है.